अपना परिचय स्वयं देना बड़ा अटपटा लगता है ! अब कैसे स्वयँ के बारे में अच्छा अच्छा लिखूं ? ऐसा करता हूँ मैंने अब तक क्या क्या किया है, सीखा है, पढ़ा है - वो सब लिखे देता हूँ !

मेरा जन्म हुआ सन १९८६ में, उत्तरप्रदेश राज्य के बुलंदशहर नमक जिले में ! प्रारंभिक शिक्षा पायी श्रीमती गोमती देवी स्मारक विद्यालय शिकारपुर से | छठवीं से बारहबीं कक्षा तक पढ़ाई की सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज से ! सन २००२ में जाकर दाख़िला लिया अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय में | वहां से बी.एस. सी. की परीक्षा भौतिकी विषय में और तत्पश्चात एम्.सी.ए. की परीक्षा दोनों ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की !

सन २००९ में, टी.सी.एस. नामक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने काम करने का अवसर प्रदान किया ! जिसके फलस्वरूप मोबाइल बनाने वाली सुविख्यात कंपनी एप्पल, अमेरिका की ही एक अन्य कंपनी वॉलग्रीन्स व् यूनाइटेड किंगडम का एक प्रतिष्ठित बैंक बार्कलेज के लिए कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !

बदलाव प्रकृति का नियम है ऐसा सोच कर मैंने अपनी कंपनी को बदला और बार्कलेज के लिए पुणे में कार्य करना आरम्भ किया ! जब धर्मपत्नी को अपने कार्य के सिलसिले में भारत छोड़कर इंग्लैंड बसना पड़ा तो कोई विकल्प न रहा और स्कॉटलैंड के ग्लासगो नगर में जाकर जेपीमॉर्गन नामक एक बड़े ही बैंक के लिए मैंने कार्य करना आरम्भ किया ! अभी भी वहीँ हूँ !

अधिकतर समय तो मेरा अपने कार्य से सम्बंधित विषयों को जानने और समझने मैं ही जाता है किन्तु फिर भी अगर समय मिलता है तो फिर भारतीय राजनीति, दर्शन, साहित्य, संगीत में रूचि लेता हूँ !